“पर्व धर्म” की एक महाकाव्य कथा’ नई फिल्म की घोषणा, विवेक अग्निहोत्री करेगें निर्माण

Vivek Agnihotri Next Film: द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों और बयानों से चर्चा में रहते है वहीं पर वैक्सीन वार के बाद अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। जहां पर यह फिल्म महाभारत महाकाव्य पर आधारित होगी तो इसका नाम ‘पर्व: धर्म की एक महाकाव्य कथा’ बताया जा रहा है। यह एस एल भैरप्पा की किताब ‘पर्व’ से ली गई है।

Image credit by social media

बेंगलुरू में की फिल्म की घोषणा

यहां डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आज 21 अक्टूबर को बेंगलुरू में नई फिल्म की घोषणा की है एक पोस्ट में उन्होंने ‘पर्व’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘बड़ी घोषणा, क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा? हम पद्म भूषण डॉ. एस एल भैरप्पा की ‘आधुनिक क्लासिक’ प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं। पर्व- धर्म की एक महाकाव्य कथा। यही कारण है कि पर्व को ‘Masterpiece of Masterpieces’ कहा जाता है।

तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म

यहां पर फिल्म को लेकर जारी किए गए वीडियो में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एस एल भैरप्पा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे है तो वहीं पर फिल्म को लेकर यह भी घोषणा की गई है कि, फिल्म तीन पार्ट्स में होगी, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है।

इसे भी पढ़े – MP Election 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, आमला से कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवार 

फिल्म की घोषणा होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए है, एक यूजर ने कमेंट में डायरेक्टर को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा ‘फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं’। एक तीसरे यूजर ने लिखा ‘आपके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई सर, नए युग ‘पर्व’ की प्रतीक्षा।

Exit mobile version