Aks की सीएस की छात्र का कमाल, आइडिया आइडियाथॉन में चयनित

सतना। स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर में एकेएस की सीएस की छात्र पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विस्तारित आइडिया को समझाया। आइडिया ने जज का ध्यान खींचा और आइडियाथॉन में चयनित भी हुआ । सुरभि सिंह बघेल ने सतना में प्रोजेक्ट सेफकिड्डो के साथ आइडियाथॉन में 6 स्थान हासिल किया। आपको बता दें की सेफकिड्डो बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा और अनावश्यक अनचाहे डाटा से सुरक्षित करने के लिए कार्य करने वाला आईडिया है।

सतना टाइम्स डॉट इन

इसमें माता-पिता के नियंत्रण और सामग्री फ़िल्टरिंग के साथ अन्य उपयोगी कंटेंट भी जोड़ा गया है। सुरभि ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय बच्चों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल स्थान बनाना है। कंप्यूटर साइंस के विभागअध्यक्ष डॉ. अखिलेश ए.बाऊ, सीएस विभाग के समस्त फैकल्टी मेंबर्स और सुरभि के सहपाठियों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सुरभि की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें आइडिया को और आगे ले जाने की सलाह दी है।

Exit mobile version