105 कोडिन कफ शिरफ के साथ बाल अपचारी सहित दो धराये मोटर साइकिल भी जप्त

सिंगरौली ।। गढ़वा थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित युवक को कोडिनयुक्त कफ शिरफ का मोटर साइकिल से यूपी से एमपी के रास्ते सीधी जिले के बहरी ले जाते समय चितावल पुल के समीप से धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे पुलिस ने 105 कोडिनयुक्त कफ सिरफ व मोटर साइकिल वाहन जप्त करते हुए कार्रवाई किया है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साइकिल वाहन क्र.एमपी 53 एमई 8835 में सवार होकर एक बोरी में नशीली कफ सिरफ कोरेक्स यूपी से लेकर चितरंगी की ओर आ रहा था कि मुखबिरों की सूचना पर चितावल पुल के समीप पुलिस ने दबिश देते हुए वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बोरी में रखी 105 शीशी नशीली कोडिनयुक्त कफ सिरफ कीमत 15750 रूपये सहित मोटर साइकिल जप्त करते हुए आरोपी प्रकाश सिंह गहरवार पिता सुखेन्द्र सिंह गहरवार उम्र 24 वर्ष निवासी झुमरिया थाना बहरी जिला सीधी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एवं बाल अपचारी के खिलाफ धारा 5/13 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सूरज सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवाकांत बागरी, आर.सुदर्शन चौहान, प्रकाश सिंह, विजय यादव, अरविन्द यादव, मुकेश पाण्डेय, आशीष सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here