सतना ।। ए के एस विश्वविद्यालय सतना के मार्केटिंग मैनेजर राहुल जड़िया और राघवेंद्र सोनी ने बैकुंठपुर क्षेत्र में आठवीं करियर काउंसलिंग स्टूडेंट के लिए प्रदान की ।यह करियर काउंसलिंग ए के एस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी और मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा जी के निरंतर मार्गदर्शन में क्षेत्र में की जा रही है। इस करियर काउंसलिंग के दौरान छात्रों को एकेएस में चल रहे विभिन्न कोर्सेज से संबंधित रुचियां को देखते हुए की जा रही है ।
मार्केटिंग मैनेजर राघवेंद्र सोनी ने बताया की विश्वविद्यालय में 100 फ़ीसदी केंपस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है ।विश्वविद्यालय के फैकल्टी आईआईटी, आईआईएम और बीएचयू जैसे संस्थानों के पूर्व फैकल्टी या पूर्व छात्र हैं। स्टूडेंट के लिए बस सुविधा, स्कॉलरशिप के साथ निशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था वर्ग के आधार पर है । इसी के साथ विश्वविद्यालय में चांसलर स्कॉलरशिप योजना के बारे में भी मार्केटिंग मैनेजर राहुल जड़िया ने जानकारी दी।
करियर काउंसलिंग जनरल शेफर्ड स्कूल में चलने के दौरान प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही निशुल्क करियर काउंसलिंग निश्चित ही सराहनीय कदम है छात्रों की भविष्य निर्माण में यह पहला अनुकरणीय और सराहनीय है। करियर काउंसलिंग का आयोजन एग्जीक्यूटिव बसंत सिंह और शशांक मिश्रा के निरंतर प्रयास से संभव हो पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने करियर काउंसलिंग पर खुशी जाहिर की है।