Aks University के सहायक प्राध्‍यापक धीरेंद्र को दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई PHD की उपाधि

Aks University के सहायक प्राध्‍यापक धीरेंद्र को दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई PHD की उपाधि
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सतना। एकेएस वि.वि. (aks university) सतना में सहायक प्राध्‍यापक के पद पर कार्यरत श्री धीरेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी को महात्‍मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि द्वारा दीक्षांत समारोह में डाक्‍टर आफ फिलोस्‍फी की उपाधि प्रदान की गयी। उनके शोध शीर्षक- आर्गेनिक एण्‍ड इनआर्गेनिक फर्टिलाइजेशन इन मस्‍टर्ड वेस्‍ड क्रापिंग सिस्‍टम फार कैमोर प्‍लेट्यू आफ मध्‍यप्रदेश रहा।

Aks University के सहायक प्राध्‍यापक धीरेंद्र को दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई PHD की उपाधि
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

शोधकार्य प्रोफेसर हरि शंकर कुशवाहा के निर्देशन में पूर्ण किया गया। श्री धीरेन्‍द्र चतुर्वेदी ने यह उपाधि सर्वप्रथम माता पिता का आर्शीवाद एवं गुरूजनों की कृपा से पूर्ण किया। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर इंजीनियर अनंत कुमार सोनी, अधिष्‍ठाता कृषि डॉ.एस.एस. तोमर, विभागाध्‍यक्ष डॉ.टी सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ.वी. डी. द्विवेदी एवं डॉ नीरज वर्मा का उन्हे पूर्ण सहयोग रहा। समस्‍त कृषि विभाग के अध्‍यापकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई। उन्होंने सभी विद्वानों सुधीजनों एवं अपने परिवार जनों का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here