Satna News :विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि एकेएस के स्टूडेंट राहुल सिंह का स्टोन माइन में चयन हुआ है। उनको गौहारी बिल्डिंग स्टोन माइन में कार्य अवसर मिला है।
राहुल को 3.0 एलपीए पर महोबा, उत्तर प्रदेश के लिए चयन में सफलता मिली है।
स्टूडेंट के चयन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने स्टूडेंट को कदम दर कदम मार्गदर्शन दिया। राहुल के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी. के. प्रधान,,प्रो. पी. एस.तिवारी ने स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं।