एकेएस के इंजी. डीन जी.के. प्रधान और माइनिंग प्रो.अनिल मित्तल माइनिंग शो में होंगे शामिल

सतना।।दुबई में 21-22 नवंबर को माइनिंग शो हो रहा है। इसमे विश्व के कई राष्ट्र के प्रतिनिधि और खान विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है की एकेएस यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डीन और माइनिंग प्रोफेसर जी.के.प्रधान दो तकनीकी सत्र में चेयरपर्सन की भूमिका में रहेंगे। इस बार सेमिनार में वाहन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सतत विकास, सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा पर काफी चर्चा होनी है।

एकेएस के माइनिंग प्रोफेसर और प्लेसमेंट अनिल मित्तल भी इसमें शिरकत करेंगे। एकेएस विश्व के सभी आयोजनों और हर प्रमुख संगोष्ठी में अपने संकाय सदस्यों को बतौर प्रतिनिधि भेजता है जिससे माइनिंग के स्टूडेंट्स को नूतन जानकारियां मिल सकें। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की बधाई दी।


इसे भी पढ़े – Satna News :प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपी ने युवक का सर धड़ से किया अलग, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, आरोपी को गुजरात से पुलिस ने दबोचा


इसे भी पढ़े – Satna News :कृषि उपकरण देख चौक गई अमेरिका से आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस और विदेशी प्रोफेसर, खेत में जाकर देखी 200 तरह की पारंपरिक धान की फसल


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here