सतना।।दुबई में 21-22 नवंबर को माइनिंग शो हो रहा है। इसमे विश्व के कई राष्ट्र के प्रतिनिधि और खान विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है की एकेएस यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डीन और माइनिंग प्रोफेसर जी.के.प्रधान दो तकनीकी सत्र में चेयरपर्सन की भूमिका में रहेंगे। इस बार सेमिनार में वाहन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सतत विकास, सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा पर काफी चर्चा होनी है।
एकेएस के माइनिंग प्रोफेसर और प्लेसमेंट अनिल मित्तल भी इसमें शिरकत करेंगे। एकेएस विश्व के सभी आयोजनों और हर प्रमुख संगोष्ठी में अपने संकाय सदस्यों को बतौर प्रतिनिधि भेजता है जिससे माइनिंग के स्टूडेंट्स को नूतन जानकारियां मिल सकें। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की बधाई दी।