Agni-4 Missile : देश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, आज हमारे देश ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है, दरअसल आज यानि 6 सितंबर दिन शुक्रवार को रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने 2 साल बाद अपनी सबसे ताकतवर (IRBM) अग्नि–4 का परीक्षण किया है जो की सफल रहा. यह परीक्षण ओडिसा के चांदीपुर स्थित अब्दुल कलाम आइलैंड परकिया गया. बता दें इससे पहले इस मिसाइल का परीक्षण 6 जून 2022 को किया गया था.
अग्नि-4 मिसाइल को DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है. इस मिसाइल का वजन 17000 किलोग्राम है तो वहीं इसकी लंबाई 66 फीट है. इसमें कई तरह के हथियार ले जाए जा सकते हैं जिनमें पारंपरिक, थर्मोबेरिक और स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर वेपन जैसे हथियार शामिल हैं. इस मिसाइल की रेंज 4 हजार किलोमिटर है. यह मिसाइल 1 टन से भी अधिक हथियार ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल के डर से बड़े-बड़े कांपते हैं, जिनमें चीन और पाकिस्तान दोनों का नाम शामिल है.