सतना।।पुलिस महानिदेशक कार्यालय रीवा में संभाग के पुलिस अधिकारियों की जोनल अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने की। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।
आगामी एक महीने में कई पर्व और त्यौहार होंगे। दीपावली में चित्रकूट में विशाल दीपदान मेला आयोजित होगा। इनमें कानून व्यवस्था तथा यातायात सुगम बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जघन्य अपराधों तथा पाक्सों एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में आरोपी के दोषमुक्त होने पर समय सीमा में उसकी अपील कराये।
यह भी पढ़े –Satna : कलेक्टर ने दी पुलिस एवं अर्द्ध-सैनिक बल के शहीदों को श्रद्धांजलि
हेलमेट अभियान को लगातार जारी रखें। हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ उन्हें समझाइश दें। शिक्षण संस्थानों में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाये। लगातार कार्यवाही के कारण हेलमेट पहनने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी लगातार कार्यवाही करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रखते हुए गुमसुदा दर्ज बालक-बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपे।
यह भी पढ़े – Chitrakoot : कामदगिरी परिक्रमा में नारियल तोड़ने और पानी वाले नारियल के उपयोग पर लगा 6 माह का प्रतिबंध
नशामुक्ति के लिए भी जागरूकता अभियान लगातार जारी रखे। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में संभाग के सभी जिले लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जोनल अपराध समीक्षा बैठक के साथ जोनल स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी एवं लोक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।