सतना ।।दीदी आप बिल्कुल परेशान नहीं हों, आपका काम हो जायेगा। आईएएस अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर संस्कृति जैन के इस आत्मीयता और सहजता भरे संबोधन से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आईं वयोवृद्ध महिलाओं के चेहरे पर संतुष्टिपूर्ण खुशी देखी गई। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को जिले में नवागत अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की।
स्थापना दिवस समारोह के फलस्वरुप कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई मंगलवार को दोपहर 12 बजे शुरु हुई और अंतिम व्यक्ति की सुनवाई होने तक अपरान्ह 3 बजे तक चली। अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर 93 आवेदकों की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, धान उपार्जन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे।
यह भी पढ़े – Satna News : जिला अस्पताल के लेबर रूम में घुसा सांड,वार्डों में मची अफरा-तफरी, सुरक्षा की खुली पोल
अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।