सतना,मध्यप्रदेश।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना नगर इकाई द्वारा विजय कान्वेंट स्कूल उतैली में लगातार विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व समस्याओं के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं व मांगों से डायरेक्टर को अवगत कराया व कहा कि प्राचार्य व शिक्षको द्वारा पिछले कई महीनों से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के पश्चात् विद्यालय के डायरेक्टर ने छात्रों की मांगों को माना वा छात्रों की सभी समस्याओं को मानते हुए भविष्य में ऐसी समस्या नहीं आने देने का आश्वासन दिया। अभाविप ने कहा यहां पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी सामान्य परिवार से है,यदि जल्द ही इनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।