ABVP ने जिले के दायित्वों में किया दो परिवर्तन, सूर्यान्शु प्रताप सिंह जिला संयोजक, डॉ एससी राय बने जिला प्रमुख

सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के दायित्वों में दो परिवर्तन किए है। छतरपुर में हुए अभ्यास वर्ग में प्राध्यापक डॉ एससी राय को जिला प्रमुख जबकि पूर्व नगर मंत्री सूर्यान्शु प्रताप सिंह को जिला संयोजक बनाया गया है। अभी तक सूर्यान्शु के पास प्रांत में सह क्रीड़ा प्रमुख का दायित्व था।

जबकि अभी तक जिला प्रमुख डॉ सूर्यप्रकाश शुक्ला व जिला संयोजक आशीष बागरी थे। श्री शुक्ल ग्रामोदय में प्राध्यापक व विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्याक्ष है, वह लंबे समय से जिला प्रमुख के दायित्व में थे।

Exit mobile version