सतना।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना द्वारा जिले के शासकीय इंदिरा गांधी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना मे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आए हुए असंतोषजनक परीक्षा परिणाम के विरुद्ध महाविद्यालय में प्रदर्शन कर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
अभाविप की इकाई मंत्री निवेदिता श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को स्नातकोत्तर (एम.एस.सी.) पाठ्यक्रम में छात्राओं को एक, दो, तीन नंबर तक दिए गए हैं, जिससे महाविद्यालय की छात्राओं मे असंतोष है, जबकि छात्राओं का कहना है कि उन्होंने परीक्षा में पेपर पूर्णतः किया है,
इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कालेज प्रशासन से अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम मे सुधार की मांग करती है, यदि 7 दिवस में परीक्षा परिणाम न सुधारा गया तो विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं के हित में चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा।