ई कॉमर्स नीति एवं नियमों का न होना व्यापारियों के लिए धीमे ज़हर की तरह – कैट

Image credit by social media

भोपाल, मध्यप्रदेश।। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को आज भेजे एक पत्र में ई कॉमर्स पालिसी तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत नियमों को लागू करने में अत्यधिक देरी के लिए बेहद अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा की नीति एवं नियमों का अभाव देश के रिटेल व्यापार के लिए एक धीमी गति के ज़हर की तरह काम कर रहा हैं क्योंकि इस स्थिति का लाभ उठाकर विदेशी ई कॉमर्स  कंपनियों एमेजॉन और फ़्लिपकार्ट को अपनी मनमानी करने का खुला मौक़ा मिला हुआ है जिसके चलते देश के छोटे व्यापारियों का व्यापार को सीधी खुली चोट पहुँच रही है ।

Image credit by social media

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र के लिए नीति एवं नियम बने हुए हैं किंतु ई कॉमर्स एवं रिटेल व्यापार के लिए कोई नीति एवं नियम न होने के कारण से ई कॉमर्स व्यापार में अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और इसी कारण से देश भर में व्यापारी चाहते हुए भी ई कॉमर्स व्यापार से नहीं जुड़ रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार का व्यापारिक वातावरण ई कॉमर्स में बना हुआ है उसके चलते व्यापारी विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों की मनमानी का मुक़ाबला कर ही नहीं पायेंगे।

Image credit by social media
श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की

हालाकीं श्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में डीपीआईआईटी तथा उपभोक्ता मंत्रालय दोनों ने ई कॉमर्स पालिसी एवं नियमों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ अत्यंत व्यापक चर्चा की है जिसके फलस्वरूप गत 2 अगस्त को स्टेकहोल्डर्स के साथ हुई अंतिम मीटिंग में नीति एवं नियमों को जल्द घोषित करने का आश्वासन दिया था किंतु 2 महीने बीत जाने के बाद भी स्तिथि जस की तस है और देश भर के व्यापारी नीति एवं नियमों की आस लगाए बैठे हैं । इस अजीब स्तिथि का फ़ायदा उठाकर एमेजॉन एवं फ़्लिपकर्ट जैसी कंपनियाँ खुल कर एफ़डीआई पालिसी का उल्लंघन कर रही हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है और इस कड़ी में सबसे पहले सीधे तौर पर मुख्य रूप से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, जूते, एफ़एमसीजी, किराना आदि अनेक व्यापार में लगे व्यापारी अपनी बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं ।

इसे भी पढ़े – Satna :एकेएस विश्वविद्यालय का रात मे चमकने वाले पेॅट का पेटेंट प्रकाशित,सेंटर फॉर ग्रीन केमिस्ट्री एंड सस्टेनेबिलिटी की उपलब्धि 

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की  एमेजॉन एवं फ़्लिप कर्ट जैसी बड़ी कम्पनी अपने ई कॉमर्स पोर्टल कर अपने ही चहेते विक्रेताओं के नापाक गठजोड़ के ज़रिए ई कॉमर्स व्यापार को अपने क़ब्ज़े में लेने के षड्यंत्र में लगी हुई हैं। जिससे देश के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और धीरे धीरे उनके व्यापार में गिरावट आती जा रही हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

इस व्यापारिक वातावरण में यदि तुरंत ई कॉमर्स पालिसी तथा नियम यदि तुरंत लागू नहीं किए गए तो देश का ई कॉमर्स व्यापार विदेशी कंपनियों के हाथों में चला जाएगा – कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहां की इस पर सरकार जितना लेट कदम उठाएगी हम व्यापारियों को प्रतिदिन नुकसान होता जाएगा आने वाले त्यौहार में बंजारों की रौनक फीकी होती जाएगी

उपभोक्ता मंत्रालय से किया आग्रह जल्द से जल्द ई-कॉमर्स पॉलिसी लाने की मांग की

कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, कैट प्रदेश कार्यकारिणी महिला विंग सदस्य सीमा सिंग चौहान, जबलपुर जिलाध्यक्ष रोहित खटवानी एवं जबलपुर सचिव मनु शरत तिवारी सभी ने एक स्वर में कहा गया है कि सरकार द्वारा ई-कॉमर्स पॉलिसी नीति बहुत ही जल्दी बननी चाहिए दिन प्रतिदिन मैन मार्केट (खुदरा व्यापारी) से रौनक जानी जा रही है अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाई तो हम खुदरा व्यवसाय को इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here