शासन प्रशासन मैहर जिला को मूर्त रूप देने बुलाई जाए बैठक : महेश

Maihar news

Maihar News :विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी महेश तिवारी ने नव निर्मित जिला मैहर के विस्तारीकरण पर एसपी कलेक्टर सहित अन्य विभाग के मुख्यालय हेतु भवन निर्माण पर अपने विचार रखते हुए बताया कि जिले की जनता से भी शासकीय कार्यलय के भवनों के निर्माण को लेकर राय ली जानी चाहिए.

Maihar news

जिसमे सामाजिक संगठन के लोग सहित वर्तमान पूर्व जनप्रतिधि सुझाव दे जिसमे पंचायत से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनपद के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस विभाग का जिला मुख्यालय वंशीपुर और कलेक्टर कार्यलय पोड़ी में बनने की योजना बन रही है और यही बात लोगो के बीच चर्चित है दोनो कार्यलय के बीच करीब 17किलोमीटर की दूरी है जिसमे लोगो को भविष्य में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा किराए के नाम पर ग्रामीण अंचलों के लोगो से लूट होंगी, दोनो स्थानो की जगह किसी एक ही स्थान में दोनो कार्यलय बने जो जनता के लिए मददगार साबित होंगे,बताया जा रहा है मैहर नगर के पास भी दोनो कार्यलय के लिए पर्याय जमीन पड़ी है इस कारण सभी जनप्रतिनिधि आम जनता के विचारो को जानकर ही प्रशासन किसी विभाग के जिला मुख्यालय हेतु भवन बनाने की पहल चालू करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here