Rajasthan News: राजस्थान के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के यहां से आयकर विभाग की टीम को सोने-नकदी समेत अकूत दौलत का खजाना मिला है. जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें भी फटी की फटी रह गई. दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के अलावा उदयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की. जहां से आयकर विभाग ने बड़ी अघोषित संपत्ति बरामद की है।
22 किलो सोना और करोड़ों की नकदी बरामद
बता दें कि आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर से करीब 17 करोड़ रुपये मूल्य का 22 किलोग्राम सोना और 3 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की है. दरअसल, विभाग ने ये कार्रवाई ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मिली सूचना के आधार पर की. जिसमें कहा गया था कि कंपनी बिना बिल और बिल्टी के नकद में समान का परिवहन करती है. इसके साथ ही विभाग को ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकानों से करीब 100 करोड़ रुपये के नकद आय के दस्तावेज भी मिले हैं।
28 नवंबर को शुरू हुई थी कार्रवाई
दरअसल, आयकर विभाग ने उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 28 नवंबर को कार्रवाई शुरू की थी. विभाग के करीब ढाई सौ से अधिक कर्मचारियों की टीमों ने देशभर में स्थित कंपनी के कुल 26 ठिकानों पर दबिश दी थी. इस दौरान विभाग को कार्रवाई तीसरे दिन यानी शनिवार को भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की. आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं।
लॉकर्स में रखा हो सकता है अकूत खजाना
जानकारी के मुताबिक, अब आयकर विभाग लॉकर खोलने की तैयारी कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इन लॉकर्स से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर समेत भारी मात्रा में नकदी भी मिल सकती है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कंपनी मालिक के उदयपुर स्थित 19 ठिकानों के साथ गुजरात में दो, मुंबई में एक, जयपुर में एक और बांसवाड़ा के तीन जगहों पर छापेमारी की है. राजधआनी उदयपुर में इस कार्रवाई को आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है।
तीन, गोदाम और ऑफिस में की गई छापेमारी
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के तीन घर, एक गोदाम और 9 ऑफिस में छापेमारी की है. बता दें कि बांसवाड़ा में टीकम सिंह राव का भाई उनका कारोबार संभालता है. वहीं भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है. टीकम सिंह की बरसों पुरानी कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी की चर्चा चारों ओर हो रही है.