ये सच है की अपने फेवरेट एक्टर को अपने सामने खड़ा देख फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं. कभी कभी यह एक्सेटमेंट खतरनाक भी साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही Ranbir Kapoor के साथ भी हुआ है. एक्टर Ranbir Kapoor अपनी फिल्म के प्रमोशन में फैंस के बीच पहुंच रहे हैं, इस बीच एक महिला फैन ने उनके गाल को छूने की कोशिश की. आइए जानते है पूरा माजरा क्या था. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
बॉलीवुड अभिनेता Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान ही एक महिला ने उनके साथ तस्वीर लेने के लिए कहा, इस पर वह खुशी-खुशी मान गए. इस बीच एक दूसरी लड़की ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. बात उस समय बिगड़ गई, जब सेल्फी क्लिक करने वाली लड़की Ranbir Kapoor की ओर मुड़ी और उनके गाल व दाढ़ी को छूने की कोशिश की. यह काफी अजीब सिच्वेशन हो गई, जिसमें वह खुद को संभालते हुए दूसरी तरफ बढ़ गए.
https://www.instagram.com/reel/CpZZrFRAPXn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
हालांकि इस पूरे वाकिए पर Ranbir Kapoor ने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन उस फैन का यह रवैया बेहद शर्मिंदा करने वाला नजर आया. दोनो ही लड़कियां रणबीर को छोड़ने का नाम नही ले रहीं थी.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
एक फैन पर भड़क गए थे रणबीर
इसके पहले एक फैन पर एक्टर भड़क गए थे. उस समय भीड़ में एक लड़का सेल्फी लेने के लिए एक्टर के पास आया और कई बात सेल्फी क्लिक की. नाराज एक्टर ने उसका फोन ही उठा कर पीछे की ओर फेंक दिया. इस वीडियो को देख रणबीर की लोगो ने खूब खिंचाई की थी.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)