SATNA NEWS सतना।।जिला प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत पूरे जिले के हर ब्लाक योजना चल रही है जिसमें शासन द्वारा संबंधित जोड़ों को सामग्री का वितरण किया जाना है। लेकिन जिले के कई जगहों ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसमें प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा गुणवत्ता विहीन सामग्री खरीदी जा रही है। ऐसा ही एक मामला अमरपाटन क्षेत्र के उमरीशिवराजी पंचातय का सामने आया है जहां एक सेन परिवार के जोड़ें को दिये गई सामग्री बेहद घटिया सामने आई हैं। कहीं न कहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में एक बार फिर से भ्रष्टाचार शुरू हो गया है।
शासन द्वारा सामग्री की यह दर की गई है निर्धारित
“शासन द्वारा 11 हजार रूपये का एकाउंट पेयी चेक के साथ बर बधू को वस्त, अच्छी क्वालिटी की, प्रेसर कुकर, आईएसआई मार्क, स्टील के 51 वर्तन, चांदी के आभूषण, डाइनिंग टेबल, 6 फाइवर की कुर्सी, टेबल फैन, रेडियो, स्टील की आलमारी, दीवाल घड़ी, लोहे अथवा लकड़ी पलंग, रजाई गद्दे सहित पैर वाली सिलाई मशीन देने का प्रावधान है। यह सभी समग्री आईएसआई मार्क व ब्रांडेड कंपनी के होने चालिए। इन सभी सामग्रियों की
लिस्ट सहित रसीद शासन द्वारा सेन परिवार के जोड़ें को दी गई है। लेकिन जो भी सामन दिये गये हैं वह कोई भी आईएसआई मार्क व ब्रांडेड कंपनी के नहीं हैं। इतना ही नहीं चांदी की पायल की जगह पर हितग्राहियों को मिलावटी पायल दी जा रही है। इंकार करें।
सावधान हो जायें हितग्राही, गुणवत्ता विहीन सामग्री लेने से करें इंकार
पूरे जिले में मुख्यमंत्री विवाह योजना में हितग्राहियों को घटिया सामग्री देने का खेल शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में घटिया सामग्री खरीददारी का खेल शुरू हो गया है। इसलिए हितग्राही सावधान हो जायें और गुणवत्ता विहीन सामग्री लेने से