मध्यप्रदेशरीवाविंध्य

Rewa News: बदलेगी रीवा की तस्वीर, बनेगी फिल्म सिटी, 250 करोड़ रुपए से लगेंगे नए उद्योग होंगे

Employment Opportunities: पिछले दिनों ‘आइए रीवा’ कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के निवेशकों ने 250 करोड़ से अधिक के इनवेस्टमेंट पर अपनी सहमति जाहिर की है, जिससे फूड पार्क, इथेनाल संयंत्र के अलावा पर्यटन क्षेत्र में फिल्म शूटिंग स्टूडियो, रिजॉर्ट, टूरिज्म स्पॉट के साथ-साथ टफन ग्लास तथा फ्लोर मिल की स्थापना होगी. इससे रीवा जिले में न केवल नए उद्योग से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. बल्कि क्षेत्र के युवाओं के हाथ में काम के साथ-साथ क्षेत्र को एक अलग पहचान भी मिलेगी.

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. इसके साथ ही रीवा फिल्मकारों को भी लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई है और अब फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए कुछ उद्यमी आगे आए हैं.

दरअसल विकास की एक और उपलब्धि रीवा के साथ जुड़ गई है. पिछले दिनों ‘आइए रीवा’ कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के निवेशकों ने 250 करोड़ से अधिक के इनवेस्टमेंट पर अपनी सहमति जाहिर की है, जिससे फूड पार्क, इथेनाल संयंत्र के अलावा पर्यटन क्षेत्र में फिल्म शूटिंग स्टूडियो, रिजॉर्ट, टूरिज्म स्पॉट के साथ-साथ टफन ग्लास तथा फ्लोर मिल की स्थापना होगी.

इससे रीवा जिले में न केवल नए उद्योग से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. बल्कि क्षेत्र के युवाओं के हाथ में काम के साथ-साथ क्षेत्र को एक अलग पहचान भी मिलेगी. आइए रीवा की कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज उद्यमियों के अलावा जिले के मशहूर उद्यमी भी मौजूद थे.

रीवा में उद्योग की असीम संभावनाएं

जिला व्यापार केंद्र, जिला पुरातत्व विकास परिषद और आईआईए प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि तेजी से बढ़ते हुए संसाधनों से भरपूर रीवा जिले में उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. खेती, उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में रीवा अपनी पहचान बना रहा है. यहां निवेश करने के लिहाज से सभी अनुकूल परिस्थितियां हैं इसलिए आर्थिक समृद्धि के लिए रीवा में निवेश करें, निवेशकों को हरसंभव मदद व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button