Mrinal Meena : हर क्षेत्र में रीवा नगर निगम की मीणा ने बदली तस्वीर,राजस्व संग्रहण में तत्परता से सुधर गए हालात..

रीवा(REWA TODAY NEWS)राजीव द्विवेदी।। सरकारी विभागों में अधिकारियों का आना जाना सामान्य बात होती है, लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी भी होते हैं जो अपनी कुशल कार्यशैली के कारण आम जनमानस और कर्मचारियों के बीच अक्सर याद किए जाते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर विंध्य क्षेत्र के रीवा नगर निगम (Rewa Nagar Nigam)कार्यालय में सामने आई है। यहां पर नगर निगम आयुक्त का दायित्व देखने वाले कुशल कार्यशैली में माहिर मृणाल मीणा(Mrinal Meena) का सामान्य प्रशासन विभाग ने उज्जैन(Ujjain) के लिए तबादला कर दिया है। उन्हें अपर कलेक्टर(collector) के तौर पर नई जिम्मेदारी शासन द्वारा सौंपी गई है।

जब मृणाल मीणा रीवा नगर निगम के आयुक्त बनाए गए थे उस समय तक इस महत्वपूर्ण कार्यालय के हालात हर क्षेत्र में नासाज बने हुए थे। राजस्व संग्रहण के मामले में रीवा नगर निगम की हालत मध्य प्रदेश के अन्य नगर निगम के मुकाबले काफी कमजोर चल रही थी। यही वजह है कि रीवा नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को भी उस गति से आगे बढ़ाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी जिसकी मनसा जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता जनार्दन ने पाल रखी थी। बताओ आयुक्त रीवा नगर निगम में जिम्मेदारी संभालने के उपरांत मृणाल मीणा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह से भरोसे में लेते हुए बदलाव की दिशा में काम की शुरुआत की जिसके सार्थक परिणाम भी निरंतर सामने आने लगे। राजस्व संग्रहण को लेकर बेहतरीन टीम वर्क के साथ नगर निगम आयुक्त मीणा ने काम किया तो रीवा नगर निगम का जलवा प्रदेश में नजर आने लगा। लंबे समय से टैक्स का भुगतान न करने वाले लोगों से सतत संपर्क स्थापित कर नगर निगम की तिजोरी में राजस्व लाने का रास्ता प्रशस्त किया गया।

यह भी पढ़े – MGM Medical College Indore: दो महीने पहले एमजीएम कालेज पहुंची थी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, अब तक नहीं हुई चालू

कुशल कार्यशैली में माहिर मृणाल मीणा की वजह से रीवा नगर निगम ने प्रदेश के दूसरे नगर निगम को राजस्व संग्रहण के मामले में पीछे छोड़ने का काम किया। अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परस्पर तालमेल स्थापित कर आयुक्त नगर निगम ने बदलाव की दिशा में काम शुरू किया तो जनता जनार्दन को भी परिवर्तन स्पष्ट नजर आने लगा। लगभग 2:30 से 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान आयुक्त मृणाल मीणा ने राजस्व संग्रहण के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्यशैली के सहारे अपनी छाप छोड़ने का काम किया है यही वजह है कि रीवा नगर निगम की इमेज मध्य प्रदेश शासन के नजरों में पहले के मुकाबले कहीं बेहतर बन गई है।

स्वच्छता अभियान में जलाई अलख, सबका मिला साथ..

मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को मुकम्मल बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा ने अपनी टीम के साथ साथ आम जनता के सहयोग के सहारे बदलाव की दिशा में सार्थक सफलता हासिल की। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान हर वार्ड में चलाया गया जिसका असर साफ सफाई की व्यवस्था में सामने आया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देश के दूसरे नगर निगम के मुकाबले रीवा नगर निगम ने अपनी रैकिंग को भी बेहतर पायदान तक पहुंचाया। स्वच्छ रीवा की परिकल्पना को साकार करने के लिए आयुक्त को आम जनता का परस्पर सहयोग प्राप्त हुआ। जिस रीवा शहर में पहले गंदगी का आलम आम बात हुआ करती थी वहां का परिदृश्य निरंतर चलाए गए अभियान की वजह से अपने आप बदलने लगा। आयुक्त ने रीवा के तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी के साथ मिलकर स्वच्छ रीवा को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया।

शासन की योजनाओं को सही तरीके से कराया क्रियान्वित…

रीवा नगर निगम आयुक्त की कुर्सी पर बैठने के साथ ही मृणाल मीणा ने जहां एक तरफ आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया तो वहीं दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अपनी टीम के साथ हर मोर्चे पर सफलता के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रीवा नगर निगम ने समय रहते हासिल किया। इतना ही नहीं रीवा शहर की तस्वीर बदलने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सौंदर्यीकरण के उत्कृष्ट कार्य को भी प्राथमिकता से अंजाम दिया गया। नगर निगम कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की आवश्यक मांगों को भी समय रहते पूरा करने की दिशा में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा ने सार्थक प्रयास किया है। एक बेहतर कप्तान की तरह नगर निगम की टीम को लेकर उन्होंने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को जिम्मेदारी के साथ अंजाम दिया, यही वजह है कि उनका तबादला उज्जैन होने के बाद भी सच कार्यशैली के कारण वह हमेशा जनता जनार्दन और कर्मचारियों के बीच याद किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here