Singrauli : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 को आयेंगे बैढऩ, खनिज साधन एवं प्रभारी मंत्री का दौरा कल

सिंगरौली ।। भारत सरकार के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा 22 जनवरी एवं म.प्र.खनिज साधन तथा श्रम मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम कल 20 जनवरी से शुरू होगा।केन्द्रीय रक्षा मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रदेश के मंत्रियों का सिंगरौली में 22 जनवरी को आगमन हो रहा है। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री का सिंगरौली दौरा कार्यक्रम का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है।

लेकिन सोशल मीडिया में उनके दौरा कार्यक्रम का मिनट टू मिनट पत्र वायरल हो रहा है। अनाधिकृत जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को 10 बजे अम्बेडकर रोड नई दिल्ली से केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रस्थान कर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी से सिंगरौली के लिए रवाना होंगे तथा 12.55 बजे सिंगरौली जिले के गड़हरा हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 1.30 बजे गड़हरा हेलीपैड से एनसीएल हेलीपैड बैढऩ पहुंच मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 3.30 बजे हेलीकाप्टर से वापस वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे।

यह भी देखे – क्या है रश्मिका मंदाना के टैंटू का असली मतलब.? –

वहीं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री म.प्र. शासन खनिज साधन का जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम में जिले में 20 जनवरी को शायं 7.30 बजे आगमन एवं विश्राम, 21 जनवरी को अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के सिंगरौली प्रवास के संबंध में बैठक कर चर्चा तथा तैयारियो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here