मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज
ठिठुरन भरी ठण्ड ने किया हाल-बेहाल,लगातार गिर रहा पारा, ग्रामीण अंचलों में हाड़ कपाने वाली ठण्ड शुरू

सिंगरौली ।। जिले में ठिठुरन भरी ठण्ड ने हाल बेहाल कर दिया है। आदमी से लेकर जानवर तक ठण्ड की मार झेल रहे हैं। दो दिन से जिले में शीतलहर के सितम से हर कोई बेहाल है।गौरतलब हो कि जिले में दो दिन से शीतलहर का प्रकोप है। जिसके कारण लगातार पारा गिरता जा रहा है।

आलम यह है कि आज दूसरे दिन जिले का अधिकतम तापमान 12 डिग्री एवं न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं ग्रामीण अंचलों व सुदूर पहाड़ी इलाकों में पारा 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। साथ ही नमी 83 प्रतिशत है एवं हवा का वेग 14 किमी प्रतिघण्टे है। ऐसे में ठिठुरन भरी ठण्ड ने बेहाल कर दिया है।