मामला है सतना जिले का जहां दिनांक 09.07.2022 को मूकबधिर गुमसुदा रोशनी (परिवर्तित नाम) निवासी सतना की दस्तयाब हुई जो बोलने मे असक्षम थी इशारे समझती है तथा इशारे से बात बताती थी जिसकी माँ ने बताया कि इसकी छोटी लडकी रोशनी (परिवर्तित नाम) 18 वर्ष 03 दिन की है जो बचपन से ही बोल नही पाती है इशारों इशारों मे बात करती है व इशारे ही समझ पाती है हम घर के सभी लोग उसके इशारे समझकर उसकी बातें समझ जाते हैं और उसे इशारों से ही समझाते हैं।
वह मोबाइल चला लेती है जो वीडियो कालिंग करके इशारों मे बात भी कर लेती है। दिनांक 08/07/2022 को शाम करीब 07.00 बजे लडकी रोशनी (परिवर्तित नाम) इशारा करके बताई कि मामी के यहाँ जा रही हूँ जो घर के पास ही रहती है लडकी अपना मोबाइल भी साथ लेकर गई थी जब वह रात करीब 09.30 बजे तक वापस घर नही आई तो भतीजी को फोन करके पूछा जो बताई कि लड़की हमारे यहाँ नही आई है तो अपने लडके एवं पति को खबर कराई एवं लडकी के मोबाइल मे कई बार काल किया किन्तु उसका मोबाइल बंद बता रहा था तब वह लोग लडकी की पता तलाश किये किन्तु कहीं कोई पता नही चला जिसकी गुमसुदगी थाना कोलगंवा में दर्ज कराई थी ।
दिनांक 09/07/2022 को सुबह करीब 07.15 बजे लडका के मोबाइल पर लडकी के मोबाइल से काल आया जो हैलो हैलो बोला तो कुछ आवाज नही आई और फोन कट गया फिर दोपहर करीब 02.00 बजे लडकी रेल्वे स्टेशन पर मिली है जो लडके को देखकर रोने लगी तब लडका उसे घर लेकर आया तब हम लोग लडकी से इशारों मे पूछताछ किये जो मोबाइल मे चन्दू साहू की फोटो दिखाई और बोली की चन्दू साहू है ये लडका मुझे वीडियो कालिंग करके कई बार बात करता था और कल चाट खिलाने के लिये सेमरिया चौराहा चौपाटी बुलाया और जब वहाँ गई तो चाट नही खिलाया और जबरदस्ती हाथ पकडकर बस स्टैण्ड ले गया और बस मैं बैठा कर किसी होटल मे ले गया और कमरे मे ले जाकर अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया और रात मे और सुबह जबरजस्ती गलत काम किया फिर वो सुबह लेकर मंदिर चला गया वहा से मेरे हाथ मे कलावा बधवाया और बोल रहा था कि तुमसे शादी करूगाँ फिर बोला की तुम छोटी है जिससे मेरी शादी लगी है मै उसी से शादी करूंगा चलो तुमको घर छोड देता हूँ ।
फिर बस मे बैठाकर सतना लाया और सतना रेल्वे स्टेशन मे छोडकर चला गया । जांच उपरांत आरोपी चंदू उर्फ चंद्रशेखर साहू के विरुद्ध अपराध धारा 366, 376(1), 376(2) (j)(l)(n), 506 ताहि का पंजीबद्ध कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो वक्त घटना से सकूनत से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा 05 हजार रु. का ईनाम घोषित किया गया था जो आरोपी चंदू साहू के मनमाड जिला नासिक महाराष्ट्र मे छिपकर बैठे होने की सूचना मिलने पर थाना कोलगवां से एक टीम भेजी गई जिसके द्वारा दिनांक 26.11.2022 को मनमाड जिला नासिक (ग्रामीण) से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है । इसमे दुष्कर्म के ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि रीना सिंह, सउनि राकेश अहिरवार, प्रआर. रामानुज शर्मा एवं थाना मनमाड जिला नासिक (ग्रामीण) के प्रआर. सुनील पवार, आर. राजेन्द्र खैरनार, रणजीत रोहिदास चव्हाण, गौरव संजय गांगुर्ड, गणेश अशोक नारोटे की सराहनीय भूमिका रही है ।