भोपाल।।लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रदेश सरकारी स्कूलों में 1 दिसंबर से 8 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
संचालनालय द्वारा अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा की नई तिथि एवं समय-सारणी पृथक से जारी की जायेगी। आयुक्त अभय वर्मा द्वारा इस संबंध की सूचना से समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिलों के शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।