Satna : बिरसिंहपुर में अग्रवाल परिवार का निःशुल्क नेत्र शिविर,170 मरीजो की हुई जांच, 50 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती

सतना, सतना के भटनवारा वाले अग्रवाल परिवार द्वारा निर्मित श्री गैबीनाथ जी धर्मशाला में 20 अक्टूबर गुरुवार को श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नेत्र शिविर में 170 मरीजों की आंखों की जांच कर 50 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु तत्काल भर्ती कर संस्था वाहन से सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ले जाऐ गये।

पुरुषोत्तम अग्रवाल भटनवारा वालों के संयोजक एवं मार्गदर्शन में आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे धर्मशाला परिसर में पंडित राम शिरोमणि शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। मुख्य अतिथि के रूप में बिरसिंहपुर थाना के टी आई राजेंद्र मिश्रा जी ने भगवान भोले शंकर, स्वामी रणछोड़दास जी महाराज एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मशाला प्रबंधक जगदीश गुप्ता, डॉ प्रमोद द्विवेदी, डॉ रावेंद्र तिवारी, एडवोकेट देवी प्रसाद पाठक, सुरेंद्र द्विवेदी डोमहाई, पवन अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह भी पढ़े – Google Fined:भारत सरकार ने गूगल पर लगाया 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये रही वजह, जाने क्यों लगा जुर्माना
उपरोक्त नेत्र शिविर विगत 8 वर्षों से श्रीगैवीनाथ जी धर्मशाला बिरसिंहपुर में प्रत्येक 20 तारीख को होता है। चिकित्सकीय टीम में पंडित भीषम शुक्ला के मार्गदर्शन में जगदेव त्रिपाठी, बब्बू यादव, पूर्वी गौतम, श्याम बाबू द्विवेदी, दीपक चौबे, रज्जन पाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े – Satna : भटनवारा के पास ऑटो चालक ने युवती पर किया चाकू से हमला, हमला कर ऑटो चालक हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस
दवाइयों एवं नजर के चश्मे का हुआ वितरण
नेत्र शिविर में पिछले माह मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए मरीजों का पुनः नेत्र परीक्षण कर नजर के चश्मे प्रदान की गई एवं जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। आयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि आगामी 20 नवंबर को धर्मशाला परिसर में प्रातः 9 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से पुनः आयोजित किया जाएगा।