सतना ।।सतना जिले में कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के निर्देशन में बाल कल्याण समिति के सहयोग से सतना में चलाए जा रहे नवाचार के अभियान बाल वस्त्र दान के तहत कमजोर वर्ग और वंचित परिवार के एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को सर्दियों के मौसम में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े जुटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़ों का संग्रह किया जा रहा है। उनके इस अभियान में सतना के कई सामाजिक संगठनों के भी लोग जुड़ कर वस्त्रों का संग्रह कर रहे हैं, ताकि उन बच्चों की मुस्कुराहट का वह भी हिस्सा बन सके।
बच्चों के बाल वस्त्र संग्रहण अभियान के कार्य में सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय सतना और सेंट माइकल सीनियर सेंकंडरी स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने जरुरतमंद बच्चों के लिये कपड़े दान कर अभियान में सहभागिता दर्ज कराई।
सेंट माइकल में श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने बच्चों को संबोधित किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने बाल वस्त्र दान अभियान के इस पुनीत कार्य में सबको सहयोग करने की अपील की।