सतना,मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश व जिले में असमय हुई भारी बारिश की वजह से किसानों की खरीफ की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, जिससे प्रदेश व जिले के किसानों में सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है। गौरतलब है कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना वर्मा ने किसानों की ऐसी समस्याओं संबंधी पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मेरी विधानसभा रैगाँव है, जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है।
जहां पर ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन ही खेती किसानी पर आश्रित रहता है। अब यदि किसानों की फसलें बारिश की वजह से बर्बाद हो जाएंगी तो उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
रैगाँव विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में विगत दिनों हुए असमय भारी बारिश के कारण किसानों की फसल खेत में ही खड़ी- खड़ी नष्ट हो गई है। लेकिन किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हुई है। जिसके कारण क्षेत्र का अन्नदाता अत्यंत परेशान व दुखी है।
यह भी पढ़े – Satna News : MP Birla Cement प्लांट प्रमुख को क्षेत्रीय समस्या पर सैकड़ों युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक कल्पना वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र के माध्यम से मांग की है कि किसानों की नष्ट हुई फसलों का उचित सर्वे करा कर प्रभावित हुए किसानों को 40,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाए, जिससे किसानों के सामने असमय खड़े हुए आर्थिक संकट से लड़ने में सहायता मिल सके।