Jabalpur Railway Division: स्पेशल ट्रेनों में बढ़े यात्री, रेलवे ने बढ़ाई अवधि

जबलपुर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में कई ऐसे रूट हैं, जहां पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां पर रेलवे ने यात्रियों की संख्या का अध्ययन करने के बाद अब इस रूट पर चल रही स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि को बढ़ा दी है।

जो ट्रेन दो माह के लिए चलने वाली थी, वह चार से पांच माह के लिए दौड़ेंगी। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ औऱ टर्मिनेट होने वाली रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इस बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी-

Jabalpur Railway Division: स्पेशल ट्रेनों में बढ़े यात्री, रेलवे ने बढ़ाई अवधि

गाड़ी संख्या 02181 प्रत्येक रविवार को रीवा से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 28 अगस्त से बढ़ाते हुए आगामी 25 दिसंबर तक चलेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02182 प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 29 अगस्त से बढ़ाते हुए आगामी 26 दिसंबर तक के लिए विस्तारित की गई है।

दूसरी ओर जबलपुर मंडल में चल रही स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि रेलवे ने पहले ही बढ़ा दी हैं, जिन ट्रेनों की समय अवधि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है, उन ट्रेनों में यात्री संख्या पर अध्ययन किया जा रहा है। रेलवे का कहना यदि इनमें यात्री संख्या बढ़ती है तो इनका समय अवधि बढ़ा दी जाएगी, ताकि यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। रेलवे प्रशासन यात्रियों से कहा है कि वह अनुरोध यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कृपया पूरी तरह पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here