सतना।।जिला अस्पताल में एक बार फिर प्रसूता की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, मिली जानकारी अनुसार पन्ना जिले पहाड़ीखेरा से पूजा पति रमाकांत गर्ग 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को शाम लगभग 4 बजे जिला अस्पताल लाया गया वहां
पहुचने के बाद परिजन मेडिकल स्टाफ से लगातार डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने परिजन की एक न सुनी। हालत जब ज्यादा बिगड़ गई तब रात 11 बजे डॉ मंजू सिंह को फोन करके बुलाया गया जो अस्पताल आते ही दर्द से तड़प रही प्रसूता को ऑपरेशन थ्रेटर ले गयी लेकिन कुछ देर बाद ही पूजा ने दम तोड़ दिया। यह बात जैसे ही परिजनों को पता चली तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे को देखते हुए कोतवाली पुलिस मौके में पहुची और मामले को शांत करवाया।