सतना।।सतना के उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया पाठा के पास बारात से भरी बस 11 हजार के बी के करेंट की चपेट में आ ग़यी बस में 40 से 50 लोग सवार थे जिसमें सवार 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उचेहरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँच गये और घायलों को अनान फानन मैहर सिविल अस्पताल रेफर किया गया बताया जा रहा कि पन्ना जिले के सलेहा का आदिवासी परिवार मैहर में लड़की की शादी कर वापस लौट रहा था लेकिन जैसे ही बस परसमनिया पाठा के पास पहुँची तभी एक दूसरी बस के क्रासिंग
के दौरान बारात से भरी बस बिजली के खम्बे के चपेट में आ गयी जिससे 11 हजार के बी का करेंट बस में फैल गया और तकरीबन 10 लोग झुलस गए जबकि बस में महिला पुरुष और बच्चों सहित 40 से 50 लोग सवार थे जो बाल बाल बच गए,