MP : सोसाइटी की बेटियों के बीच मनाया मशहूर एंकर एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व.कुलदीप सक्सेना का जन्मदिन

सतना शहर के मशहूर एंकर एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री कुलदीप सक्सेना जी का जन्मदिन रविवार को उपकार हम हैं सोसाइटी की बेटियों के साथ मनाया गया। स्व.कुलदीप सक्सेना अपनी आवाज़ से लोगों के बीच जाने जाते थे। उन्होंने न केवल अपने शहर में बल्कि समूचे देश में अपनी आवाज़ का परचम लहराया था। भारत देश की कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के साथ उन्होंने मंच साझा किया था। चार दशकों से भी ज़्यादा समय से उन्होंने मंच संचालन, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों एवं चुनाव प्रचार में अपनी आवाज़ देने के अलावा वो फ़िल्म प्रोडक्शन

में भी जाना माना नाम थे। उनके द्वारा निर्मित कई फिल्में राष्ट्रीय स्तर तक प्रसारित हुई हैं। कला के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही वो राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी आगे थे। एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आगरा म्युनिसिपल कारपोरेशन के चेयरमैन के पुत्र होने के नाते उनका रुझान हमेशा से राजनीति में था। कांग्रेस, जनता दल, सपाक्स जैसी राजनैतिक पार्टियों में उन्होंने जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक कि कई ज़िम्मेदारियाँ संभाली।उपकार हम हैं सोसाइटी में श्री सक्सेना का जन्मदिन मानते हुए सक्सेना परिवार ने उपहार स्वरूप बेटियों के लिए एक ब्लैक बोर्ड, 02 बच्चीयों की फीस एवं उनके लिए स्वल्पाहार उपलब्ध कराया। उसके उपराँत जगतदेव तालाब में ज़रूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया।उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा सक्सेना, उनके तीनो पुत्र राजदीप सक्सेना, सुशान्त राज सक्सेना, कुशल सक्सेना मौजूद रहे। साथ ही साथ उपकार हम हैं सोसाइटी से श्रीमती सोनिया जॉली, आरम्भ युवायों की एक नई सोच समिति से अंकित शर्मा, रोहित सिंह, रावेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोहित सिंह, अभिनव सिंह दिखित, नीलेश सिंह, शुभम बारी, आयुष अग्रवाल, यश सराफ, कान्हा श्रीवास्तव, श्रेयांश श्रीवास्तव, मल्लिका मिश्रा एवं अमन यादव भी मौजूद रहे।