आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी के मामले में रूपनगर के थाने में तलब कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व विधायक अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि वो डरने वाली नहीं है। कुल लोग दिल्ली की लड़ाई को पंजाब खींचकर लाए हैं। जो दिल्ली की बेटी को खींचकर पंजाब लाए हैं, यह उनको भारी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बदलवा की राजनीति की बात कहने वाले अब बदले की राजनीति पर उतर आए हैं। अलका लांबा ने कहा कि वह पंजाब आ गई हैं और 27 अप्रैल को थाना सदर रूपनगर में पेश होंगी।लांबा ने कहा कि जो दिल्ली में बैठे हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री के आका हैं
और मुख्यमंत्री आवास में बैठे उनके सांसद मोहरा हैं। ये पंजाब पुलिस को निर्देश दे रहे है वो देते रहें और तारीखें बदलते रहें। लांबा ने कहा कि वो कानून का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा है कि बदलाव की राजनीति करने का दावा करने वाली पार्टी बदले की राजनीति पर उतर आई है। कुमार विश्वास के खिलाफ थाना सदर रूपनगर में 12 अप्रैल को एफआइआर दर्ज की गई और 20 अप्रैल को नोटिस हमारे घर के बाहर चिपकाया गया। 26 अप्रैल को रूपनगर सदर थाने में बुलाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं 25 अप्रैल को पंजाब आ गई। लेकिन फिर डीएसपी का फोन आया कि अब आपको 26 अप्रैल नहीं 27 अप्रैल को पेश होना है। इसके बाद नई तारीख का वाट्सएप नोटिस आ गया। पंजाब पुलिस का इस्तेमाल पंजाब के लोगों के लिए करने के बजाय उतर प्रदेश के गाजियाबाद में बैठे आप के पूर्व सहयोगी और वर्तमान में राजनीतिक विरोधी और दिल्ली में मुझ पर राजनीतिक तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है।
कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
उधर, कवि और आप के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके पंजाब में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। अलका लांबा के अलावा कुमार विश्वास को भी रूपनगर पुलिस ने तलब किया हुआ है।