उत्तरप्रदेशदिल्लीदेशनई दिल्लीराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं,जाने कैसे लगी आग..

Mahakumbh Fire News :महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। सिलेंडर में रिसाव को आग का कारण बताया जा रहा है। आग लगने के बाद सिलेंंडरों के फटने की आवाजें भी आती रहीं।

वही आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती देख हड़कंप की स्थिति रही। कुछ मिनटों में ही आग ने एक दर्जन से ज्यादा टेंटों को खाक कर दिया है। गृहस्थी का सामान भी खाक हो गया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने भी आग का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया। फिलहाल राहत की बात यही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

अफवाहों पर न दे ध्यान

डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने से आग लगी है। अन्य सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए हैं। मौके पर सभी रेस्क्यू दल पहुंच चुका है। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई है। शिविर के अंदर से लगातार हल्के हल्के विस्फोट की आवाजें भी आती रही। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और आठ बुलेट भी रवाना की गई है। मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button