सतना।।सतना सोहाबल जनपद में युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के मुख्यातिथ्य में एन.एन.एस राष्ट्रीय सेवा अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत माँ सरस्व ती की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया ।सभी उपस्थित जन ने मुख्यातिथि का स्वागत स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय
सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था।बेहतर समाज का निर्माण व विकास तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होगी। और साथ ही बताया कि सात दिवसीय शिविर की सीख को जीवन में उतारने और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिये तत्पर रहने के लिये प्रेरित किया गया।प्रमुख रूप से शोभा पांडेय,सुभाषिणी पांडेय पंकज उर्मालिया,छोटेलाल कुशवाहा ,आर.एस.तिवारी,भरतशरणऔर संचालन श्रद्धा पाठक ने किया।