Weather Update: उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है. तापमान गिरने के वजह से सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं, तमिलनाडु में फेंगल तूफान के कारण मौसम ने पलटी मार ली है. तमिलनाडु में तेज बारिश की संभावना है.
Weather Update: दिल्ली का ऐसा है हाल
देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर शुरू हो गई है. सुबह और शाम के अलावा, दिन में भी अब ठंड का एहसास होने लगा है. मौमस विभाग ने आशंक जताई है कि आने वाले दिनों में तापमान और कम हो सकता है. शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था. निजी वेदर साइट के मुताबिक, शुक्रवार को दिन जैसे-जैसे ढलेगा, वैसे-वैसे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. शाम आठ बजे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार सुबह स्मॉग और हल्का कोहरा रह सकता है. रात में भी ऐसा ही रहने वाला है. दिन में आसमान साफ रहेगा.
Weather Update: दिल्ली में भविष्य में ऐसा रहेगा मौसम
अगले सात दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, आने वाले गुरुवार को तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से वेस्टर्न डिस्टरबेंस होने वाला है. इस वजह से पहाड़ियों पर बर्फबारी हो सकती है. गुलमर्ग, सोनमर्ग में आज से लेकर तीन दिसंबर तक बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल के लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिले में सबसे अधिक बर्फबारी देखने को मिलेगी.