DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के परिणामसामने आ गए हैं, इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रतिस्पर्धा को NSUI ने अपने नाम किया, NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की, जबकि ABVP ने उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर विजय प्राप्त की।NSUI के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि लोकेश चौधरी ने संयुक्त सचिव पद पर सफलता पाई। दूसरी ओर, ABVP के भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर और मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर जीत हासिल की। कर्णवाल को कुल 8533 वोट मिले, जिसमें उन्होंने NSUI की नम्रता जेफ मीणा (8240 वोट) और SFI की अनामिका (वोट कम) को हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह को 9700 वोट मिले, जबकि NSUI के यश नांदल को 7592 वोट मिले।ये है नवनिर्वाचित कार्यकारिणीअध्यक्ष – रौनक खत्री (NSUI)
उपाध्यक्ष – भानु प्रताप सिंह (ABVP)
सचिव – मित्रविंदा कर्णवाल (ABVP)
संयुक्त सचिव – लोकेश चौधरी (NSUI)