Flight Tyre Burst : तमिलनाडु मे बड़ा विमान हादसा टला, 140 यात्री बाल-बाल बचे

Flight Tyre Burst : तमिलनाडु मे बड़ा विमान हादसा टला, 140 यात्री बाल-बाल बचे
Flight Tyre Burst : तमिलनाडु मे बड़ा विमान हादसा टला, 140 यात्री बाल-बाल बचे

Flight Tyre Burst : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया दरअसल शुक्रवार की शाम को एयर इंडिया के इस्तेमाल का जनक हाइड्रोलिक फेल हो गया जिसके कारण प्लेन सही से लैंड नहीं कर पा रहा था जानकारी के अनुसार विमान में 140 लोग सवार थे, राहत की बात यह है कि कुछ घंटो घंटे के कड़े प्रयासों के बाद विमान को सुरक्षित लैंड करवा दिया गया.

तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे के निर्देश ने बताया कि विमान जो त्रिचय के आसपास मंडरा रहा था वह सुरक्षित लैंड कर आया है पायलट ने हाइड्रोलिक फेल्योर के बारे में हवाई अड्डे में मौजूद अधिकारियों को सूचना दी थी.

इसके बाद से सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए थे फिलहाल प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है, प्लेन के अंदर मौजूद यात्री भी सुरक्षित है. बता दे यह फ्लाइट त्रिची के शारजाह की ओर जा रही थी. रात 8:14 बजे फ्लाइट ने हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here