Paralympics Games Paris 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को मिला ब्रांच मेडल

Paralympics Games Paris 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को मिला ब्रांच मेडल
Paralympics Games Paris 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को मिला ब्रांच मेडल

Paralympics Games Paris 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है, शानदार प्रदर्शन की इसी कड़ी में पैरालंपिक्स के तीसरे दिन यानि 31 अगस्त दिन शनिवार को भारत की महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया हैं. रुबीना ने मुकाबले में 211.1 अंक प्राप्त किए.

रुबीना के इस मेडल के बाद से अब भारत की पेरिस पैरालंपिक्स में मेडला की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. भारतीय टीम भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालंपिक्स में अब तक एक गोल्ड एक सिल्वर और तीन ब्रांच मेडल जीते हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय प्रशंसकों के मन टूर्नामेंट में और भी मेडल्स के आने की उम्मीद जाग गई है.

भारतीय प्रशंसकों की यह उम्मीद पूरी होगी या नहीं यह तो समय रहते पता लग ही जाएगा परंतु फिलहाल वर्तमान में सभी महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here