सतना की बेटी निधि ने जीता ‘इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट’ का अवॉर्ड

सतना,मध्यप्रदेश।।कहते हैं प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती और न ही परिस्थितियों पर निर्भर करती है तभी तो सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के बैरिहा जैसे गांव से निकलकर यहां की बहू निधि पांडेय ने बॉलीवुड में अपनी धमक बनाई है। हाल ही में उन्हें भारत का सबसे युवा सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का खिताब हासिल हुआ है।

निधि पांडेय आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और अपने इस छोटी उम्र में उन्होंने मैकअप आर्टिस्ट के तौर पर दर्जनों अवार्ड अपने नाम किया है। बैरिहा गांव की रहने वाली निधि पांडेय के ससुर वीरेंद्र पांडे जेपी सीमेंट कारखाना में कार्यरत है। वहीं सास मुन्नी पांडे गृहणी हैं, जेट शैलेंद्र पांडे पति संजीव पांडे हैं।

प्रिज्म जॉनसन से शुरू किया करियर

निधि पांडेय मैकअप आर्टिस्ट में कैरियर बनाने के लिए वर्ष 2022 में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड में कौशल विकास योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने मेकअप सीखना शुरू किया, जहां आज उन्होंने देश में अपना नाम रोशन किया है।

मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया सम्मानित

निधि पांडेय ने बताया कि उन्होंने देश के कई माने जाने मेकअप आर्टिस्टो जैसे मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल के मुख्य अतिथि में लखनऊ महानगर में बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप में नेशनल फर्स्ट का अवार्ड प्राप्त किया। निधि ने बताया कि मेरे परिवार का काफी योगदान रहा। आगे मैं इंटरनेशनल लेवल पर अवॉर्ड जीत अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।

महिलाओं के लिए प्रेरणा

निधि पांडेय ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनने का था, और इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार और जीवन साथी संजीव पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निधि के सम्मानित होने से बैरिहा समेत प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं प्रेरित होंगी और युवतियों के बीच ब्यूटीशियन और मेकअप के प्रति रुचि बढ़ेगी। निधि के अनुसार, आत्मनिर्भर महिलाएं ही एक अच्छे परिवार और समाज का निर्माण कर सकती हैं।

रीवा में चला रही हैं यूटी पार्लर

निधि पांडेय वर्तमान में अपना ब्यूटी पार्लर एजी कॉलेज रोड रीवा में संचालित कर रही है। ये सतना जिले के रामपुर बाघेलान के मूलतः बैरिहा गांव की निवासी है। उन्होंने अपना वारंभिक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सतना जिले के प्रिज्म जॉनसन के स्कल डेवलपमेंट सीएसआर प्रोग्राम के तहत प्राप्त किया और सतना के मनीष ब्यूटी प्लाजा से प्रोफेशनल कोर्स किया। इसके अतिरिक्त, कायपुर से भी उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here