Satna News : अमरपाटन तहसील और ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना गांव में 3 किसानों के बरेज में आग लगने से पान जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह बिजली तार से सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है अचानक से आग लगने और तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग काफी तेजी से फैल गई थी।
किसानों ने बचाव के प्रयास शुरू किए लेकिन आग की लपटों और हवा की वजह से खासी मुश्किल का सामना करने के बाद भी सफल नहीं हुए और पान जलकर खाक हो गया। आगजनी में झिन्ना निवासी रामस्वरूप चौरसिया, आनंद प्रकाश चौरसिया, सम्मन चौरसिया के बरेज नष्ट हो गए। सभी किसानों को लाखों की क्षति उठानी पड़ी है। पीड़ितों ने विभाग को आग लगने की सूचना देते हुए क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है।