Satna News :31 वर्ष से चली आ रही धार्मिक परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष शिवराजपुर के दहलान धाम में धर्मवीर रूद्र प्रताप त्रिपाठी द्वारा रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रूद्र प्रताप त्रिपाठी इंडियन कार्पोरेशन ग्रुप ऑफ कम्पनीज मुम्बई के चेयर मेन है और शिवराजपुर गांव के मूल निवासी है। धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिवर्ष उनके द्वारा यह कार्यक्रम कराया जाता है।
जिसमें रूद्र महायज्ञ, भागवत कथा, सभी 18 पुराणो, 18 उपपुराणो, 4 वेदो, 6 शास्त्रो का वाचन किया जाता है एवं प्रतिदिन सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन, महारूद्राभिषेक व यज्ञ हवन पूजन होते है। इस वर्ष शिवराजपुर में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी से 09 मार्च तक किया जाएगा। भक्तो और श्रृद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाए की गई है।
https://www.instagram.com/reel/C3xU4mrvI8M/?igsh=eGJ2NTM2MXoxenBx
इस कार्यक्रम में महायज्ञ कर्ता के रूप में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्रवर धाम पीठाधीस्वर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भक्तो को दिनांक 27, 29 फरवरी व 09 मार्च को बागेश्रवर धाम सरकार के दर्शन मिलेंगे। कार्यक्रम के प्रधानाचार्य कुल गुरू नारद मुनि महाराज जी, कथा वाचक श्री बद्रीप्रपन्नचार्य युवराज स्वामी जी, यज्ञाचार्य श्री दयाशंकर शास्त्री जी रहेंगे। आयोजक रूद्र प्रताप त्रिपाठी ने सबसे अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम सपरिवार में पधारे।