Gold And Silver Price In MP: छोटे निवेशकों की पूछताछ, दो दिन में 950 रुपये बढ़ी चांदी, जानिए आज के सोने-चांदी के दाम

सतना टाइम्स डॉट इन

Gold and Silver Price in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बीते दिनों चांदी की कीमतों में आई जोरदार गिरावट के बाद छोटे निवेशकों की लेवाली आने लगी है, जिससे चांदी लगातार दूसरी दिन भी बढ़त के साथ कारोबार करती देखी गई। बुधवार को इंदौर में चांदी चौरसा 500 रुपये उछलकर 72500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी दो दिन में 950 रुपये तक उछल चुकी है।

सतना टाइम्स डॉट इन

सोमवार को चांदी 71550 रुपये बिकी थी। विदेशी बुलियन मार्केट में भी चांदी में सटोरियों की अच्छी पूछताछ से कामेक्स पर चांदी 24 सेंट बढ़कर 22.67 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। कामेक्स पर सोना पांच डालर टूटकर 2032 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया लेकिन भारतीय बाजारों में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी सोने के गहनों में अच्छी होने के कारण कीमतें मजबूती पर टिकी हुई हैं।

सोना केडबरी 63750 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। ज्वेलर्स का मानना है कि फरवरी मध्य तक गहनों में अच्छे कारोबार की संभावना है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 2032 नीचे में 2022 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.67 नीचे में 22.38 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 63750 सोना (आरटीजीएस) 64140 सोना (91.60 कैरेट) 58750 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 63730 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72500 चांदी टंच 72650 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72250 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72000 रुपये पर बंद हुई थी।

 

Ujjain Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

 

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 63850, सोना रवा 63750, चांदी पाट 72700, चांदी टंच 72500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 72750, टंच 72850, सोना स्टैंडर्ड 64200, रवा 64150 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
सराफा बाजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here