Satna News :शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने सरपंच को दी जान से मारने की धमकी,सरपंच संघ ने एसडीएम सीईओ सहित थाना पहुंच दर्ज कराई रिपोर्ट

Image credit by social Media

सतना,मध्यप्रदेश(अनुपम दाहिया।। सतना जनपद पंचायत उचेहरा में शराबी सचिव का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। बीते दिन शराबी सचिव द्वारा परसमनियां पहाड़ी अंचल के दो सरपंचों के साथ शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सरपंच ने संघ के साथ उचेहरा एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम सुधीर बैक सीईओ से सचिव के खिलाफ शिकायत की है। इसके साथ ही थाना पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज भी कराई है।

Image credit by social Media
पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत पिपरिया सरपंच जितेंद्र कुमार दाहिया पुत्र रामविश्वास दाहिया और ग्राम पंचायत परसमनिया के सरपंच पति सुखेंद्र दाहिया के साथ ग्राम पंचायत सहिजना उबारी में पदस्थ सचिव मनोज सिंह बघेल ने जनपद कार्यलय परिसर में शराब पीने के लिए पैसों की मांग थी। पैसा नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली ।

आवेदन के मुताबिक सरपंच जितेंद्र कुमार दाहिया अपने साथी सुखेंद्र दाहिया के साथ दस जनवरी को जनपद कार्यलय उचेहरा गया था। दोनों लोग जनपद कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तो शराब के नशे धुत्त सचिव मनोज सिंह मिल गया और गाली देते हुए बोला कि कौन है सरपंच हैं- सरपंच हैं तो खुदा है भगवान है, इस जनपद में मेरे शिवाय पत्ता भी नहीं हिल सकता, तुम सरपंच हो कोई भगवान नहीं हो, मुझे शराब पीनें को पैसा दो नहीं तो जनपद में नहीं आ पाओगे। जिसके बाद सरपंच ने कहा दादा मुझसे क्या गलती हो गई है जिसके बाद नशेडी सचिव ने कहा कि गलती-गलती मत करों नही तो सारी सरपंची निकाल दूंगा। तुम्हारा सरपंच संघ क्या कर लेगा। अगर कही रिपोर्ट लिखाई तो उचेहरा में घुसने नही दूंगा जान से मार दूंगा।

सदमे में था सरपंच,संघ के ह्तक्षेप से बढ़ी हिम्मत

सरपंच संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के अनुसार बताया गया की सचिव मनोज सिंह के धमकाने से सरपंच जीतेंद्र काफी सदमे में था वह डर के कारण जनपद आना बंद कर दिया जब अन्य साथी के द्वारा संघ को जानकारी हुई तो सभी सरपंच एकजुट होकर हस्तक्षेप कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here