जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशविंध्यसतना
कलेक्टर अनुराग सर की कोचिंग मे अभ्यर्थियों में दिखा अति उत्साह।

सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा संघ लोकसेवा आयोग और राज्य सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की पहल के लिए युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

कोचिंग संचालन के लिए पंजीयन कर रहे अधिकारियों ने बताया कि गत 2 दिनों मे ही 212 युवाओं ने कराया है। जबकि इसके पहले पिछले दिनों मे 100 पंजीयन किये गये थे।इस प्रकार संघ लोकसेवा और राज्य सिविल सेवा की परीक्षा तैयारी की कोचिंग के लिए अब तक 312 युवाओं ने अपने पंजीयन करा लिए है। पंजीयन की आखिरी तारीख 12 मार्च रखी गई है। कोचिंग का शुभारंभ 13 मार्च से आफ लाईन किया जायेगा।