गायत्री परिवार के साधक पं. सुनयन शर्मा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Image credit by social Media

राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने औरंगाबाद, बिहार निवासी अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज, हरिद्वार के साधक एडवोकेट पं. सुनयन शर्मा की रेल सेवा के क्षेत्र में रुचि को देखते समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है ।

Image credit by social Media

क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने श्री शर्मा को बधाई देते हुए रेल यात्रियों के समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। मनोनयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पं. सुनयन शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here