MP Weather News: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बादल (Clouds) छाए रहने की वजह से ठंड में कमी आई है और लोगों को ठिठुरन से राहत मिली है. एमपी के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते कोहरा बढ़ता हुआ देखने को मिलेगा, वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तापमान में भी गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.
न्यूनतम तापमान में हुई गिरावट
रविवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला ग्वालियर रहा, जहां न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजगढ़ में 7.6, नौगांव में 8, खजुराहो में 8.4, मंडला में 9.5, जबलपुर में 9.8, भोपाल में 12. 6 और इंदौर में 12.4 सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, सागर और दमोह जिलों में कोहरा और बादल छाये रहे.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को कई जिलों में घना और मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है, जिसके चलते विजिविलिटी घट जाएगी. ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, निवाड़ी, भिंड और मुरैना जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, विदिशा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, पन्ना, दमोह व टीकमगढ़ जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना जताई गई है.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर