पेंशनर्स महानुभाव समाज का वह वर्ग हैं, जिनमें अतीत का अनुभव, वर्तमान की दशा और भविष्य की दिशा समाहित है: डॉ. राकेश मिश्र

Image credit by social media

सतना,मध्यप्रदेश।। बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीय परंपरा है। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि बुजुर्गों की सेवा करने से आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है। इनसे हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। हमारे देश में सर्वाधिक युवा हैं | बुजुर्गों से ये मार्गदर्शन लेते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। वैसे शहरीकरण के विस्तार व आधुनिक जीवन प्रणाली में अकेलेपन को दूर करने के लिए भले ही वृद्धाश्रम की परिकल्पना होने लगी है, लेकिन इससे बुजुर्गों की अहमियत कम नहीं होती | ये विचार शासकीय ‘पेंशनर्स दिवस समारोह’ के दौरान पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने व्यक्त किए।

Image credit by social media

डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि बुजुर्ग अनुभव और मार्गदर्शन के वटवृक्ष हैं | भारतीय संस्कृति में गृहस्थ के बाद वानप्रस्थ आश्रम को मानते थे। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा। मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि आज संपूर्ण भारत में शासकीय पेंशनर्स ‘पेंशनर्स दिवस समारोह’ मनाया जाता है।

इसे भी पढे – Satna :नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन सम्पन्न, हरिओम ने कहा – लोकतंत्र में संख्या बल को दिया जाता है महत्व

आज भारत पेंशनर्स समाज जिला सतना इस वर्ष अपना 44 वां स्थापना समारोह मना रहा है. सबसे प्रसन्नता की बात यह है कि प्रति वर्ष 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों को ‘पेंशनर्स रत्न’ से विभूषित किया जाता है | इस वर्ष भी यह सम्मान दिया जाएगा | इस तरह के आयोजनों से जहां आपकी ऊर्जा बढ़ती है, वहीं समाज को सीखने और समझने का अवसर मिलता हैं.

इसे भी पढ़े – MP News :मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी बने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुजुर्गों को सम्मान और सुरक्षा देने को लेकर संवेदनशील

सतना जिले के पेंशनर्स को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि समाज के इस अति महत्वपूर्ण वर्ग की ओर सरकार का ध्यान आजादी के पांच दशक बाद तब गया था, जब केंद्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी और राष्ट्रीय वृद्ध नीति 1999 में बनी | वर्तमान भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुजुर्गों को सम्मान और सुरक्षा देने को लेकर संवेदनशील हैं।

Image credit by social media

मोदी सरकार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों को सहारा लेकर चलने के लिए बांस की छड़ी, बैसाखी, वॉकर के अलावा कान की मशीन जैसे उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराए | साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत और चश्मा भी इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो सकें।

इसे भी पढे – सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान

सरकार के साथ ही पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध

डॉ. मिश्र ने पेंशनर्स बुजुर्गों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने लंबे समय तक देश, राज्य और समाज की सेवा की है, आपके पास अनुभवों का भंडार है | आप समाज के वे वर्ग हैं, जिनमें अतीत का अनुभव, वर्तमान की दशा और भविष्य की दिशा समाहित है. आप समाज के लिए पथ प्रदर्शक हैं, नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

Image credit by social media

मोदी सरकार ने इस साल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 46 प्रतिशत कर दिया है | पेंशनर कल्याण विभाग में पेंशनर शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त बनाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। मध्य प्रदेश सरकार ने भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है और इनकी बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।उन्होंने कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना जिले में अनेक समाजसेवा के कार्य कर रहा है और इस क्रम में न्यास बुजुर्गों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए कई आवश्यक कैम्प आयोजित करता है और बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here