Latest Kundan Jhumka Designs:ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुंदन ईयररिंग्स के ये डिजाइन आपके चेहरे पर लगा देंगे चारचांद!

Image credit by satna times news desk

Latest Kundan Jhumka Designs: ज्यादातर महिलाओं कोइयररिंग्स पहनने का शैक होता है। इसलिए उनके ज्वेलरी कलेक्शन में आपको इयररिंग्स के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credit by satna times news desk

इयररिंग्स में झुमके सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इन्हें पहनकर ट्रेडिशन लुक मिलता है। मार्केट में आपको झुमके के बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन जो बात कुंदन झुमके में है, वह और कहां। कुंदन झुमके देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट झुमके डिजाइन्स पर।

Image credit by google

क्या आपको इयररिंग्स में स्टोन वर्क पसंद है? अगर हां तो इस बार ट्राई करें स्टोन वर्क कुंदन झुमके। यह झुमके देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं। फोटो में दिखाए गए झुमके कुंदन और स्टोन से बने हैं, जिस पर नीचे की तरफ पर्ल हैंगिंग्स लगी हैं।


यह भी पढ़े – Engagement Rings Design: सगाई की रिंग के ऐसे डिज़ाइन जो आपको पहली नज़र में आएंगे पसंद!


मरून और व्हाइट स्टोन के साथ इसमें लीफी ओवल स्टड डिजाइन भी है। आपको मार्केट में इसके डिफरेंट कलर और डिजाइन भी मिल जाएंगे। इस तरह के कुंदन झुमके साड़ी और सूट के साथ खूब जंचते हैं।

जड़ाऊ कुंदन झुमके (Jadau Kundan Jhumka Design)

Image credit by Google

जड़ाऊ डिजाइन ज्वेलरी में सबसे ज्यादा फेमस है। यह खासतौर पर कुंदन, पोलकी और मीनाकारी ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है। इस झुमके में कमल का डिजाइन बना है, जिसमें पर्ल भी लगाए गए हैं।


यह भी पढ़े – Makeup for Bride :होने वाली दुल्हन के लिए मेकअप


झुमके में तीन तरह के कुंदन का इस्तेमाल किया गया है। आप इस जड़ाऊ कुंदन झुमके को किसी भी कलरफुल और सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

मोर डिजाइन कुंदन झुमके (Peacock Design Earrings)

Image credit by Google

झुमके में मोर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर जब इसमें कुंदन का काम किया गया हो तो इससे झुमके की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है। फोटो में दिखाया गया झुमका डिजाइन काफी यूनिक है, क्योंकि इसमें ऊपर मोर बना है और नीचे की तरफ पर्ल लगाएं गए हैं और फिर आखिर में फ्लावर डिजाइन है।


यह भी पढ़े – Latest Jewelry trends 2023 : jewelry के ये ट्रेंडी डिजाइन है बेस्ट, आप भी जरूर करें ट्राई


आपको ऑनलाइन आसानी से मोर डिजाइन के एक से बढ़कर एक कुंदन झुमके मिल जाएंगे। इस तरह के झुमके को आप सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लेकिन साथ में नेकलेस न पहनें। इससे आपका लुक खराब हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here