Latest Jewelry trends 2023 : आउटफिट चाहे कोई भी हो, आजकल हर किसी के साथ ज्वेलरी स्टाइल करने का फैशन चलन में है। लड़कियां जींस टॉप, शॉर्ट ड्रेस, साड़ी, सूट और यहां तक कि शर्ट और ट्राउजर के साथ अलग-अलग डिजाइन के नेकपीस को स्टाइल करना पसंद करती हैं। ये ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लगती है.
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें ज्वेलरी के कुछ डिजाइन पसंद आ जाते हैं, फिर भी हम उन्हें पहन नहीं पाते हैं। इसका कारण कुछ भी हो सकता है. ऐसे में आप इसी तरह के डिजाइन को अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। कुछ डिज़ाइन ऐसे हैं जो काफी ट्रेंडी हैं और हर तरह की महिला पर अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढे – New jhumka design: 2023 का सबसे खूबसूरत डिजाइन वाला यह झुमका आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा।
ऑक्सीडाइज्ड डबल लेयर नेकलेस
कई सारे ऐसे आउटफिट्स होते हैं जिनके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है। इस बार आप भी अपने ड्रेस के साथ इसे स्टाइल करें। इस तरह के ज्वेलरी डिजाइन प्लेन कलर ड्रेस के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। इसमें आप डबल लेयर नेकलेस या फिर सिंगल लेयर नेकलेस, रिंग, इयरिंग्स और बैंग्लस भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले और सिंपल दोनों तरीके के नेकलेस मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़े – Bridal Mehndi Designs : इस वेडिंग सीजन में आप भी करना चाहती हैं कुछ हटकर तो ये रही सबसे बेस्ट डिजाइन!
लॉन्ग झूमके
अगर आपको लुक सिंपल रखना है तो इसके लिए आप हैवी वर्क लॉन्ग झूमके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के झुमके अनारकली सूट और साड़ी के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। अगर आपका फेस कट लंबा है तो हैवी वर्क वाले झुमके आपके ऊपर काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आप कलर इयररिंग्स भी ले सकती हैं या फिर साड़ी के कलर कन्ट्रास के हिसाब से इन्हें स्टाइल कर सकती हैं।
चोकर हार
आपको ज्वेलरी के कई डिजाइन मिल जाएंगे. जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप इस चोकर डिजाइन (हैवी चोकर डिजाइन) को केवल साड़ी के साथ ही स्टाइल करें। यह विभिन्न रंगों के मोतियों से बना है और सामने का डिज़ाइन मोती से नहीं बना है। लेकिन पहनने के बाद यह बहुत अच्छी लगती है, आप इसे किसी भी फंक्शन या ऑफिस पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।