Latest Payal Designs : पायल महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा होती हैं जो पैरों की खूबसूरती बढ़ाती हैं। बदलते समय के साथ न सिर्फ कपड़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है बल्कि पायल में भी कई डिजाइन देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने लिए पायल खरीद रही हैं या अपनी होने वाली दुल्हन को गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसके कुछ विकल्प यहां देखें।
Stylish Payal: पायल, एंकलेट या पाजेब पैरों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी है, जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोलह श्रृंगार में शामिल पायल को तो शादीशुदा महिलाएं रोजाना ही पहनती हैं। छन-छन करती पायल की आवाज कानों को अलग सी सुकून पहुंचाती है। चांदी की पायल सबसे ज्यादा पहनी जाती है, लेकिन बदलते फैशन और डिमांड को देखते हुए अब चांदी के अलावा सोने, जड़ाऊ, स्टोन जैसी कई पायलें मार्केट में देखने को मिल रही हैं। खास मौके पर महिलाएं सोने या और भी दूसरी फैंसी पायलों से साजो-श्रृंगार करती हैं। जिसे आप अपनी बजट के अनुसार चुन सकती हैं। वैसे अब प्लेटिनम की पायल भी ट्रेंड में है।
चांदी की पायल
इतने सारे ऑप्शन्स होने के बाद आज भी चांदी की पायल सबसे ज्यादा खरीदी और पसंद की जाती है। छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए ये पायल खूबसूरत भी दिखते हैं और इरीटेट भी नहीं करते। वैसे चांदी हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। चांदी की पायल को हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – Viral Video :MP में मतगणना के बाद ग्रामीण और नेता जी की कहा सुनी के बीच कुटाई का Video आया सामने!
इसे भी पढ़े – Deepfake :रश्मिका और कैटरीना के बाद अब आलिया भट्ट हुईं डीपफेक का शिकार, वीडियो वायरल
गोल्ड प्लेटेड पायल